IDBI Bank Se Loan Kaise Le In Hindi – IDBI Bank Personal Loan Apply Online

इस पोस्ट मे आपको लोन के बारे मे बताया गया है, इसमे आपको IDBI Bank Personal Loan Apply Online यानी IDBI Bank Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है।

क्योंकि आप मे से कई लोग चाहे व पढ़ाई करते हो, या फिर कोई कार्य करते है उनके बैंक से लोन लेने का मन करता है, या फिर बहुल लोगो को जानकारी ही नहीं है कि, IDBI Bank Se Loan Kaise Liya Jata Hai तो उनके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार होगी, तो चलिए जानते है IDBI Bank Se Loan Lene के बारे में।

इसे भी देखें- GST Full Form In Hindi

IDBI Bank Se Loan Kaise Le

तो आगर आपको Loan लेना है, तो आप यह जान लें कि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको उस बैंक द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर ही लोन के लिए Online Apply कर सकते है। देखा जाए तो लगभग हर Bank का Loan लेने की प्रारूप लगभग एक ही जैसा होता है।

IDBI Bank Se Loan Kaise Le
IDBI Bank Se Loan Kaise Le

पर कुछ एक बैंको मे ये थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। जिससे की वे आपकी जानकारी ले सके और अपकी जानकारी के आधार पर ही आपको सही लोन दे सकें।

वैसे भी किसी को भी Loan देने से पहले IDBI Bank या कोई भी बैंक इसकी जानकारी इसलिए लेता है कि जिससे वह बैंक जान सके की आप कौन हो कहाँ रहते है और क्या आप भविष्य मे लिया लोन चुका पाएंगे की नहीं तथा कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं है। इसलिए IDBI Bank Loan देने से पहले इन सब जानकारीयों को एकत्रित करते है।

IDBI Bank Personal Loan Apply Online

IDBI Bank Se Kitna Loan Milega

IDBI Bank से कितने रुपय का बैंक मिलेगा तो आप यहाँ यह जान लें कि, इस बैंक से आप 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन यह बैंक देती है।

IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

यह बैंक आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का लोन देती है।

IDBI Bank Se Loan Lene Ke Liye Requirements

  1. IDBI Bank मे loan लेने वाले की उम्र कम से कम 22 साल तक तो होनी ही चाहिए या फिर उससे ज्यादा।
  2. कमाई का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए, जैसे- सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी।
  3. आपकी न्यूनतम आय 15 हजार रुपया प्रतिमाह तो होना ही चाहिए।
  4. अगर Business वाले है तो आपकी सलाना आय 240000 रूप होनी चाहिए।

तो आपको IDBI Loan देगा।

IDBI Bank Se Byaj Kitna Lagega Loan Par?

यह बैंक 7.05% से लेकर 8.60% तक का ब्याज सालाना तौर पर आपको दिए गए लोन के पैसे पर लेती है।

IDBI बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. Pan Card
  2. Address Proof
  3. ID Proof
  4. सैलरी प्रूफ

इसे भी जानें-

IDBI Bank Se Loan Kaise Lete Hain

यहाँ नीचे मैने पूरी प्रारूप बता दिया है कि आप IDBI Bank Se Loan Kaise Le सकते है, तो चलिए जानते है IDBI Bank Personal Loan Apply Online के बारे मे Step To Step यानी चरणों मे-

  • सबसे पहले IDBI बैंक की website पर Visit पर जाए यहाँ से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • फिर IDBI बैंक की वेबसाइट पर Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आप लोन चुने जो सा भी लोन आपको चाहिए जैसे- Personal Loan, Auto Loan, Home Loan, Education Loan मे से किसी को जो सा आपको लेना हो उस पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज मे आपको IDBI Auto Loan Application Form Fill करना पड़ेगा, जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी देनी होता है।
  • फिर आपको फॉर्म को Submmit करने के बाद Load देने वाली अधिकारी आपके details की जाँच करेंगे या फिर आपको फोन करके भी जानकारी ले सकते है।
  • फिर यदि आप Loan के लिए योग्य होंगे तो आपके Loan के Approval की जानकारी फोन के द्वारा तथा मैसेज के द्वारा आपको दिया जाएगा और आपको लोन आपके दिए गये बैंक के खाते मे जो की IDBI का हि होना चाहिए मे मिल जाएगा।

IDBI Bank Loan Apply

IDBI Bank Personal LoanApply Online
Hindi DP HomeVisit Now
IDBI Bank Se Loan Kaise Le

तो मेरे ख्याल से अब आपको IDBI Bank Se Loan Kaise Le की जानकारी पूरी मिल गई होगी तथा IDBI Bank Personal Loan Apply Online के बारे मे भी जानकारी इस Post मे मैने दे दी है।

Also See – Telegram Bio In Hindi

अगर आपको IDBI Bank Se Loan Kaise Le से संबंधित और कोई जानकारी अगर चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछे और पोस्ट को शेयर जरूर करें। Thank You…

Share With Your Friends

Leave a Comment